साथियों भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने तो अपना फर्ज निभा दिया अब आप कब निभा रहे हैं।

हिंदुस्तान सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मरीज एक बार फिर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कोरोनावायरस इस बार अपने नए रूप में लोगों के शरीर में दाखिल हो रहा है जो कि पहले से ज्यादा खतरनाक है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके लोगों से अपील की है कि वे जब भी आवश्यक चीजों के लिए घर से बाहर निकले तो  मास्क लगाकर निकले और सामाजिक दूरी का पालन करें और अपने हाथों को उचित समय पर सैनिटाइज करते रहें। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने पुलिस वाले भाइयों और बहनों का पूरा साथ देना होगा क्योंकि यह हमारी जिम्मेदारी बनती है. साथ ही साथ लाॅकडाऊन के नियमों का पूरी तरीके से पालन करें. अगर देश के नागरिक सुरक्षित रहेंगे तो देश भी सुरक्षित रहेगा. तो साथियों भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने तो अपना फर्ज निभा दिया अब आप कब निभा रहे हैं।


जय हिंद

Leave a Comment