क्या देश के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को लगेगा कोरोना का सबसे पहला टीका ?
यह बात सुनने में जरूर कुछ अटपटी लगेगी लेकिन जिस तरीके से कुछ विशेष संप्रदाय के आका कोरोना की वैक्सीन को धर्म से जोड़कर देख रहे हैं और इसे अपने धर्म के लिए अपवित्र भी बता रहे हैं इसलिए वे लोग धर्म के नाम पर कोरोना वैक्सीन का विरोध भी कर रहे हैं ऐसे में आज ट्विटर पर ” पहला टीका मोदी को ” यह स्लोगन पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है । एक ट्विटर प्रेमी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर लोगो के मन में डर है, इसलिए मोदी जी को आगे आकर सबसे पहले वैक्सीन लगवानी चाहिए जिससे कि लोगो के मन में विश्वास पैदा हो।
Narendra Modi ji |
There are so many doubts in people’s mind about Covaxin. PM Modi should come forward & volunteer for the first jab so as to build confidence in people.#पहला_टीका_मोदी_को – you agree?
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) January 12, 2021
आज सुबह से ही लोग ट्विटर पर इस बात को लेकर तरह-तरह के ट्वीट कर रहे। एक महानुभाव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि क्या नरेंद्र मोदी जी भी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन की तरह कोरोनावायरस का टीका सबसे पहले लगवा कर लोगो के मन मे विश्वास पैदा करेंगे।
एक दूसरे महानुभाव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह ही स्वदेशी वैक्सीन का पहला टीका नरेंद्र मोदी जी को ही लेना चाहिए, आखिर हमारे प्रधानमंत्री जी देश के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं । आइए मांग उठाते हैं ” पहला टीका मोदी को “
जो बाइडन जी की तरह स्वदेशी #vaccine #BharatBiotech का पहला टीका प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को लेना चाहिये।
हमारे #PM देश के लिये सबसे महत्वपूर्ण हैं।
आइये माँग उठायें।#पहला_टीका_मोदी_को
pic.twitter.com/lybBWpQZgD— Surendra Rajput (@ssrajputINC) January 12, 2021
मोदी जी को लेकर आज सुबह से ही ट्विटर पर तरह-तरह के मीम्स ट्रेंड कर रहे हैं जिसमें लोग कोरोनावायरस की वैक्सीन और मोदी जी के लिए तरह तरह के विचार प्रकट कर रहे हैं।
If you agree =Rt#पहला_टीका_मोदी_को pic.twitter.com/CNOIBX9eca
— md Toushif (@MdToush77506104) January 12, 2021
Modi should take the first vaccine shot in order to infuse confidence in the minds of the people of nation. #पहला_टीका_मोदी_को pic.twitter.com/oFcMxomBOQ
— Mr Merchant ✋ (@merchant_81) January 12, 2021
#पहला_टीका_मोदी_को
Meanwhile Sambit kupatra… pic.twitter.com/hjimLKkO5b— PerfectMunda (@UtahTheNomad) January 12, 2021
#पहला_टीका_मोदी_को
Meanwhile Sambit kupatra… pic.twitter.com/hjimLKkO5b— PerfectMunda (@UtahTheNomad) January 12, 2021
First Vaccine PM Modi 😊#पहला_टीका_मोदी_को pic.twitter.com/QnsK45qOKu
— Muzaffar Hussain (@muzaffr_hussain) January 12, 2021
#पहला_टीका_मोदी_को
PM is most important person for our country… so he should be given first vaccine of the country#पहला_टीका_मोदी_को pic.twitter.com/lITGuGSCUX— Rad-e-Firqawariyat Only Muslim Official (@firqawariyat) January 12, 2021