भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI के वर्तमान अध्यक्ष सौरभ गांगुली को आज सुबह कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से कोलकाता के वुडलैण्ड अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तानो में से एक दादा को उस समय छाती मे दर्द की शिकायत हुई जब वो सुबह के समय अपनी जीम मे एक्सरसाइज कर रहे थे। गनीमत रही कि परिवार के सदस्यो ने बिना किसी देरी के उन्हें कोलकाता के स्थानीय वुडलैण्ड अस्पताल मे भर्ती करवा दिया । जहां डाक्टर्स की टीम द्वारा उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने जानकारी दी कि वे दादा की फैमिली के लगातार संपर्क में हैं और उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है। किक्रेट जगत की तमाम शख्सियतो समेत अन्य महानुभावो ने भी दादा के जल्दी स्वास्थ्य होने की प्रार्थना की। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर कहा कि मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। सूत्रो के हवाले से पता चला है कि उन्हें 5 सदस्यीय वाली डॉक्टरों की मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया जहां उनकी स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। भारतीय क्रिकेट इतिहास के अपने समय के सबसे सफल कप्तान सौरभ गांगुली ने न सिर्फ हिंदुस्तान को कई गौरवान्वित करने वाले पल दिए बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम को वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान जैसे उभरते सितारे भी दिए। इन सभी के बेहतरीन कैरियर में दादा का बेहद अहम रोल माना जाता है। इन सभी की प्रतिभा को न सिर्फ दादा ने समझा बल्कि उनको मौके भी दिए। कई बार विरेंद्र सहवाग तो इस बात का जिक्र करते हुए भी नजर आते कि उनके क्रिकेट कैरियर को निखारने में दादा का अहम रोल रहा जिन्होने उनके लिए अपना एकदिवसीय क्रिकेट में पसंदीदा ओपनिंग स्थान खाली कर विरेंद्र सहवाग को ओपन करने का मौका दिया। वीरू ने भी उन्हे निराश नही किया ,बाकी सब इतिहास गवाह है। एक समय था जब सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग वाली भारत की ओपनिंग जोडी विश्व की सबसे खतरनाक जोडी मानी जाती थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमन्त्री ममता बनर्जी ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कि और कहा कि मेरी प्रार्थना उनके और उनके परिवार के साथ है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली की जोडी भारत के लिए एक दिवसीय क्रिकेट में ओपनिंग करने वाली सबसे सफल जोड़ियों में से एक मानी जाती है, जिनके नाम सबसे ज्यादा 21 शतककीय साझेदारी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है ।
सूत्रो के हवाले से खबर मिली है कि दादा अब खतरे से बाहर है और उनके प्रशंसको को परेशान होने की आवश्यकता नही है। हालांकि वुडलैण्ड अस्पताल की मेडिकल बुलेटिन से जानकारी हुई है कि उनको दो ब्लाकेज थी, जिस वजह से उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है तथा अब उनकी तबीयत मे सुधार हो रहा । उनका इलाज कर रही डाॅक्टर रूपाली बासु ने कहा कि जब दादा अस्पताल आए थे तब उन्हें तकलीफ थी लेकिन अब वो बिल्कुल ठीक हैं। वे बिल्कुल सही वक्त पर अस्पताल आ गए और हमने जल्द ही जांच कर उनका इलाज शुरू कर दिया। हमने एन्जियोग्राफी की और उनके दिल में स्टंट लगाया । डॉक्टर्स का कहना है कि दादा के पिताजी को भी मात्र 35 साल की उम्र में हार्ट अटैक हुआ था और दादा की उम्र 48 साल है। उनकी जीन्स का इसमें बहुत बडा हाथ है। अभी चार से पांच दिन उनको अस्पताल में रहना पड़ेगा और उसके बाद उन्हे घर पर कम से एक महीना आराम करना पडेगा।
बंगाल की मुख्यमन्त्री ममता बनर्जी भी दादा से मिलने वुडलैण्ड अस्पताल पहुंची और डॉक्टर्स की टीम से भी बात की । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड भी सौरव गांगुली को देखने पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके कमरे मे घुसने से पहले मेरे मन मे कई विचार आ रहे थे लेकिन दादा को हँसता हुआ देखकर अब मेरे मन में कोई चिन्ता नही है ।जैसे ही मैं उनके कमरे मे घुसा तो दादा को चियरफुल मुड मे देखकर मैने राहत महसूस की । सौरव गांगुली केवल 48 साल के है और बेहद फीट रहते है उसके बावजूद उनको दिल का दौरा पडना मेरे लिए जरूर चौकाने वाला रहा लेकिन मानव शरीर एक मशीन की तरह ही काम करता है और मशीन में कब क्या कमी आ जाए यह कोई नही जान सकता।
क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत अन्य दिग्गजो ने कुछ तरह दादा के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की….
Just got to know about your ailment Sourav.
Hope each passing day brings you closer to a full and speedy recovery! Get well soon. pic.twitter.com/NIC6pFRRdv— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 2, 2021
Dada , jaldi se theek hone ka.
Praying for your quick and speedy recovery @SGanguly99 .— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 2, 2021
Praying for your speedy recovery. Get well soon 🙏 @SGanguly99
— Virat Kohli (@imVkohli) January 2, 2021
Sad to hear that @SGanguly99 suffered a mild cardiac arrest and has been admitted to hospital.
Wishing him a speedy and full recovery. My thoughts and prayers are with him and his family!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 2, 2021
2003 मे भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप फाइनल तक ले जाने वाले दादा के क्रिकेट कैरियर में ऐसा क्षण भी आया जब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल से विवादो के चलते उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ा और टीम से ड्राप भी कर दिया गया। किक्रेट जगत ने मान लिया था कि अब उनका कैरियर खत्म हो चुका है। उनके करीबी उन्हें कहते भी थे कि आप इतने बडे खिलाड़ी हो, आपकी खेल जगत में इतनी इज्जत है तो क्यूँ हम ये पल देखें कि आपको बार-बार ड्राप किया जा रहा है, इससे तो अच्छा है कि आप क्रिकेट छोड दो लेकिन दादा का कहना था कि मैं जाऊंगा तो बल्ला ऊपर करके जाऊंगा और उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया। जब 2006 में क्रिकेट टीम में उन्होंने जबरदस्त वापसी की थी तब उनका एक डायलॉग बहुत फैमस हुआ था ” कहीं भूले तो नहीं ” ।
यही वजह है कि उनको रिटर्निग किंग भी कहा जाता है। दादा के अन्दर जबरदस्त फाइटिंग स्परीट है जिसकी वजह से उन्होंने कठिन से कठिन परिस्थितियों मे भी कम बैक किया है और आज भी….
आज सुबह से ही अस्पताल के बाहर दादा के प्रशंसको की भारी भीड जमा है इस बात से अन्दाजा लगाया जा सकता है कि उनके चाहने वालो की आज भी कोई कमी नही है। दादा की बेटी सना गांगुली भी उनके पास है जोकि ब्रिटेन में रहती है और नये साल की छुट्टीया मनाने हिन्दुस्तान आई हुई थी। सना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब वे ठीक है। Dada Is Back……
When Sana reminds me to drink more water, Kinley is the brand I trust the most. With Extra Added Minerals, Kinley is now even better! 💧💧💧#Kinley #TrustInEveryDrop pic.twitter.com/uHM0MhOgIc
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) December 29, 2020
Get well soon dada