जाने कौन है देश के नए मुख्य न्यायाधीश

Mohit Bhati Advocate 

जस्टिस यू यू ललित ने देश के 49 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप मे पद भार संभाला

सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश यू यू ललित का पूरा नाम है उदय उमेश ललित

सुप्रीम कोर्ट मे न्यायाधीश के रूप में अपनी पदोन्नति से पहले, वे सुप्रीम कोर्ट में एक सीनियर वकील के रूप मे वकालत करते थे।

जस्टिस ललित उन छह वरिष्ठ वकीलों में से एक हैं जिन्हें सीधे सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  ने राष्ट्रपति भवन में दिलायी देश 49वें  मुख्य न्यायाधीश ललित को शपथ 

'ऑलराउंडर वकील, सज्जन न्यायाधीश': नए CJI ललित छोटे कार्यकाल के बावजूद बहुत से वादे लेकर आए

ललित ने जून 1983 में बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र और गोवा में एक वकील के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था

जुलाई 2014 में, भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मल लोढ़ा की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक न्यायाधीश के रूप में सर्वोच्च न्यायालय में उनकी पदोन्नति की सिफारिश की

जस्टिस ललित ने भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के साथ भी काम किया।

अगस्त 2014 मे देश के गृहमंत्री अमित शाह के वकील भी रह चुके हैं चीफ जस्टिस ललित, जिन पर सोहराबुद्दीन की हत्या का आरोप लगाया गया था।

Thanks for giving us your priceless les time..

Let's click here for more updates