Site icon Mohit Bhati Advocate

एक राजा ने दो लोगों को मौत की सजा सुनाई लेकिन पहले वाले ने फिर भी बचा ली जान..

एक राजा ने दो लोगों को मौत की सजा सुनाई ।
उसमें से एक यह जानता था कि राजा को अपने घोड़े से बहुत ज्यादा प्यार है ।
उसने राजा से कहा कि यदि मेरी जान बख्श दी जाए तो मैं एक साल में उसके घोड़े को उड़ना सीखा दूँगा ।

Pixels image 


यह सुनकर राजा खुश हो गया कि वह दुनिया के इकलौते उड़ने वाले घोड़े की सवारी कर सकता है ।
दूसरे कैदी ने अपने मित्र की ओर अविश्वास की नजर से देखा और बोला, तुम जानते हो कि कोई भी घोड़ा उड़ नहीं सकता !
तुमने इस तरह पागलपन की बात सोची भी कैसे ?
तुम तो अपनी मौत को एक साल के लिए टाल रहे हो ।
पहला कैदी बोला, ऐसी बात नहीं है ।
मैंने दरअसल खुद को स्वतंत्रता के चार मौके दिए हैं ..
पहली बात राजा एक साल के भीतर मर सकता है !
दूसरी बात मैं मर सकता हूं !
तीसरी बात घोड़ा मर सकता है !
और चौथी बात… हो सकता है, मैं घोड़े को उड़ना सीखा दूं !!

हमने कहानी से क्या सीखा ?

What did we learn from the story ?

बुरी से बुरी परिस्थितियों में भी आशा नहीं छोड़नी चाहिए। कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजो का रिकवरी रेट बढ़ रहा हैं, पॉज़िटिवीटी रेट घट रहा हैं, बिस्तर बढ़ रहे हैं, आक़्सिजन बढ़ रही है, इंजेक्शन का बड़ा उत्पादन शुरू हो गया है । वैक्सीन आ गई है !! अमेरिका, रूस, थाईलैंड जैसे देशो द्वारा बड़ी मात्रा में मदद पहुंचाई जा रही है घबराने की कोई बात नहीं ।
रेल एक्सप्रेस, वायुयान दौड़ रहे है, आयुर्वेद और योग शक्ति दे रहा हैं, धेर्य रखें हम जीत रहें हैं । आत्मविश्वास बनाए रखना है और सकारात्मक रहना है । सब तरफ से कुछ अच्छा होने वाला है… हालांकि आजकल कोरोना पॉजिटिव वालों को ही ज्यादा खतरा है लेकिन फिर भी Be Positive…. Think Positive 🤔


” रख हौसला वह मंजर भी आएगा प्यासे के पास चल कर समंदर भी आएगा !
थक कर न बैठना कभी ऐ मन्ज़िल के मुसाफिर, 
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा “

” यूँही नहीं मैं मैं बन जाता हूं, यूँही नहीं मैं किक्रेट की दुनिया का सबसे बेहतरीन फिनिशर MS Dhoni , Virat Kohli कहलाता हूं, विपक्षी टीम का स्कोर चाहे कितना भी बड़ा क्यूँ ना हो लेकिन मैं टीम को जिता करके ही वापस आता हूं “


दोस्तों आपको यह कहानी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर के अपने विचार जरूर बताएं और अगर आपके पास भी ऐसी कोई मोटिवेशनल स्टोरी हो तो आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं जिनमे से पांच सबसे बेहतरीन आर्टिकल को हम अपने ब्लॉग पर पोस्ट करेंगे। 
Exit mobile version