Site icon Mohit Bhati Advocate

गौतम बुद्ध नगर के सम्मानित अधिवक्ता साथी को दादरी थाने की पुलिस ने शराब के नशे मे रात भर लोक अप मे बंद करके किया प्रताड़ित

                      ” सभी अधिवक्ता साथियों से अपील “

दिनांक 30/08/2017 को रात के समय हमारे सम्मानित अधिवक्ता साथी श्री सुरेश राज गौतम जी को  दादरी थाने के कुछ पुलिस वालो व एक दरोगा जिसका नाम अमरपाल है, ने  शराब के नशे मे बेवजह लोक अप मे बंद कर पूरी रात बुरी तरह से मारापीटा और क़ानूनी कार्यवाहीं से बचनें के लिए डॉक्टर से सांठ गाँठ   कर उलटें अधिवक्ता साथी को ही नशे मे होने का फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट तैयार करवा दिया ! दरअसल मामला यह था कि पुलिसकर्मी रोजाना की तरह ही कल रात भी शराब के नशे मे सड़क पर वाहनों को चेकिंग के नाम पर रोक कर  अवैध उघाई कर रहे थे ! हमारे अधिवक्ता साथी ने जब पुलिसकर्मियों द्वारा किये जा रहे अवैधानिक कृत्य का विरोध किया तो पुलिसवाले आग बबूला हो गए और वकील साहब के साथ मारपीट एवं गाली गलोज करते हुए लोक अप मे बंद कर दिया ! पुलिस वालोँ ने वकील साहब के साथ मारपीट तो की ही साथ मे उनका मोबाइल , पर्स , बाइक की चाबी और पॉकेट मे रखें कुछ रूपयें भी लूट लिए !

सुबह जब यह बात अधिवक्ता साथियो को पता चली तो सभी अधिवाक्तागन थाने पहुचें , जिसकें बाद ही वकील साहब को लोक अप से छोड़ा गया ! पुलिसकर्मियों द्वारा वकील साहब के साथ  कियें गयें इस तरह के गैर क़ानूनी कृत्य के विरोध मे  गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायालय के सभी अधिवक्ता साथियों ने   हमारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव महोदय के नेतृत्व मे  एसएसपी कार्यालय पर धरना दिया एवं एसएसपी महोदय को पुलिस के उक्त कृत्य से अवगत कराया ! अधिवक्ता साथियों ने अपना विरोध दर्ज करवाते हुए कहा कि  आरोपी पुलिसकर्मियों एवं अमरपाल दरोगा  के खिलाफ अविलम्ब मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाए औरे साथ ही साथ दोषियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित  किया जाये ! अध्यक्ष एवं सचिव महोदय ने एसएसपी कार्यालय मे अधिवक्ताओ एवं एसएसपी महोदय  को संबोधित करते हुए कहा की यदि कल तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाहीं अमल मे नहीं लायी जाती है तो आज की ही तरह कल भी सभी अधिवक्ता साथी हड़ताल पर रहेंगें और जिला न्यायालय मे आज की ही  तरह न तो किसी पुलिस वालें को घुसने दिया जाएगा और न ही कोई रिमाण्ड ही माननीय न्यायालय मे पेश होगा ! आने वाले दिनों मे यदि एसएसपी दफ्तर से  कोई संतोषजनक कार्यवाहीं अमल मे नहीँ लायी गईं तो पुरे प्रदेश के ही नहीँ बल्क़ि पुरे देश के अधिवक्ता हड़ताल पर चले जायेंगें ! जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगीं ! इस सन्देश को पढ़ रहे सभी अधिवक्ता [ चाहे वो किसी भी जिले या प्रदेश के हो ] साथियों से मेरा निवेदन है की यह समय वकीलों की एकता एवं शक्ति को प्रदर्शित करने का समय है ! जब जब समय आया वकीलों ने इस देश की आजादी और  विकास मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है , इस देश की आजादी मे  महत्वपूर्ण योगदान देने वालें महात्मा गाँधी जी एक सफल वकील थे , भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री जवाहरलाल नेहरु एक अधिवक्ता थे , देश के प्रथम गृहमंत्री स्वर्गीय श्री सरदार बल्लभ भाई पटेल [ लोह पुरुष ]  एक सफल अधिवक्ता थे ! भारत देश को दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान देने वाले स्वर्गीय श्री  डॉ.बी.र. आंबेडकर भी एक सफल अधिवक्ता थे ! इनके साथ ही साथ देश मे  तमाम नेता , समाज सुधारक एवं JUDGES हुए है जिन्होंने एक अधिवक्ता के रूप मे अपना कैरियर शुरू किया और देश के विकास मे अपना योगदान दिया ,  लेकिन सरकारों ने हमेशा से ही वकीलों की अपेक्षा की है ! अधिवक्ता समाज के सबसे पढ़े लिखें एवं सम्मानित वर्ग मे से एक होता है ! लेकिन आज वक्त ने करवट ली है! पुलिस कर्मी अधिवक्ताओं से [ पुरे देश मे ] आये दिन बतमीजी करते हुए नजर आ जाते हैं ! वकील समाज का डॉक्टर होता है और समाज के किसी भी वर्ग को जब कोई सामाजिक परेशानी आती है या पुलिस बेवजह परेशान करती है , तब वह मदद के लिए वकील  के पास जातें हैं !लेकिन आज अधिवक्ता वर्ग जिसने भारत देश की आजादी मे और देश के विकास मे महत्वपूर्ण योगदान दिया , वहीं वर्ग खुद को असहाय महसूस कर रहा है ! मेरा सभी अधिवक्ताओं से निवेदन है कि सभी साथी इस सम्मान की लड़ाई मे अपनें अपनें स्तर से योगदान दे , क्योकि यह लड़ाई केवल सुरेश राज गौतम  की नहीँ बल्क़ि देश के सभी अधिवक्ताओं के मान और सम्मान की लड़ाई हैं !अधिवक्ताओं ने सदा ही अन्याय के खिलाफ बिगुल फूंका  है ! और यदि हमें ही न्याय नहीं मिलेगा तो समाज के आम लोग जो कि  भरोसा करके हमारे पास आते हैं उनका क्या होगा ? यह लड़ाई वकीलों के मान और सम्मान की लड़ाई है जोकि हमें एक होकर लड़नी पड़ेगी ! साथियों एक बात हमेशा याद रखना अधिकार मांगने से नहीँ , बल्कि छीनने से मिलता है ! 

Get daily updates 

Mohit bhati advocateMob.no. 9310204200mohitbhati401@gmail.com

Exit mobile version